Wednesday 26 February 2014

Today Morning Indian Stock Market opening prices and Updates| Sensex and nifty trading Tips and updates for 26-02-2014


बाजार के दिग्गजों में बीएचईएल 1.38 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहा है और डॉ रेड्डीज 1 फीसदी ऊपर है। सन फार्मा में 0.7 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और आईटीसी में 0.64 फीसदी की तेजी देखी जा रही है। विप्रो 0.45 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहा है।
दिग्गज शेयरों में कोल इंडिया 1.7 फीसदी टूटा है और सेसा स्टरलाइट 1.11 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ओएनजीसी में 1.01 फीसदी की सुस्ती पर कारोबार हो रहा है। टाटा स्टील और टाटा मोटर्स में 0.44 की गिरावट है।
एक्सपायरी के दिन वैश्विक बाजारों की कमजोरी से बेअसर भारतीय बाजारों ने हल्की बढ़त के साथ शुरुआत की है।फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 35.34 अंक यानि 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 20887 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 9.85 अंक यानि 0.16 फीसदी चढ़कर 6209 के स्तर पर आ गया है।
कंज्यूमर ड्यूरबेल्स सेक्टर में करीब 1 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है। एफएमसीजी और हेल्थकेयर शेयर 0.5 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। केपिटल गुड्स और पावर सेक्टर में 0.4 फीसदी की तेजी पर कारोबार कर रहा है।
Morning Commodity Trading Tips and Updates.......
http://goo.gl/I892L

0 comments:

Post a Comment

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Lady Gaga, Salman Khan